How to Reach Darjeeling by Bus, Train, Flight

How to reach Darjeeling, आइये आज हम इस बारे में बात करते है. उस्से पहले में आप को Darjeeling के बारे में कुछ बाते है जो बताना चाहता हु, Darjeling हमारे भारतबर्ष की एक बहुत ही सुंदर जगह है. जहा की खूबसूरती के बात केबल India में ही नहीं बल्लकी पुरे world में चर्चित है.

How to Reach Darjeeling by Bus, Train, Flight
How to Reach Darjeeling by Bus, Train, Flight

जहा कुछ कुछ जगह तो ऐसा है जहा जाने के बाद लोगो को ऐसा लगता है की मानो वे लोग स्वर्गे में आ गए हो. और कुछ जगह तो ऐसा भी है जहा की खूबसूरती देख आप दांग रह जायेंगे, जहा जाते ही आप को भगवान के द्वारा रचित प्राक्रिती को देख सकते है.

तो आइये अब जानते है की Darjeeling कैसे जाए. Darjeeling पहुँचने के क्या रास्ते है.

How to Reach Darjeeling

By Bus: Siliguri शहर से नियमित बस सेवा है जो लगभग 70km दूर है. जहा से Darjeeling की हर एक शहर के लिए बहुत सारी Bus आती-जाती रहती है.

आप कही से भी क्यों न आए आप को सबसे पहले Siliguri में ही आना होगा. उसके बाद आप Siliguri से Bus की Ticket करके Darjeeling जा सकते है.

By Train: Darjeeling से निकटतम Railway Station है New Jalpaiguri Railway Station जो Darjeeling से 62 km की दुरी पर स्तिथ है. जो Delhi, Mumbai, Kolkata, Bangalore, Cochin, Chennai, etc. को Darjeeling से जोरता है.

New Jalpaiguri से जो Train  Darjeeling को जाती है उस train का नाम है ‘Darjeeling Himalayan Railways’ जो आपको मात्र 7 घंटे में  New Jalpaiguri से Darjeeling पहुंचा देगा.

By Flight: अगर आप Darjeeling जाना चाहते है By flight, तो कैसे जायेंगे आइए इस बारे में बात करते है. Daejeeling से कुछ ही दुरी पर एक airport है जिसका नाम है Bagdogra Airport. इस Airport से लगभग india के हर एक शहर से Flight आती-जाती रहती है. जैसे Delhi, Guwahati, Kolkata आदि.

आप को सबसे पहले Bagdogra Airport में आना होगा उसके बाद आप Bagdogra Airport से एक taxi या cab ले करके बहुत ही आसानी से darjeeling पहुँच जायेंगे.

Bagdogra Airport से Darjeeling, की दुरी मात्र 69.8 km है, जो आप taxi से जाने से मात्र 2 hr 36 min में पहुँच जायेंगे.

उम्मीद करता हु की आपको हमारा How to Reach Darjeeling लेख के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, यदी यह लेख अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर साझा करे.

यह भी पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म