सिलचर की सबसे बड़ी हॉस्पिटल, Silchar Medical College की ख़ास बातें क्या आप जानते है?

Silchar Medical College and Hospital (SMCH) की स्थापना सन 1968 को हुआ था. जो एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ एक सरकारी अस्पताल भी है. Silchar Medical College दक्षिणी असम के सिलचर में स्थित है.

Silchar Medical College - Hindi
Silchar Medical College – Hindi

जो उत्तर पूर्व भारत के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में से एक है। यह असम के दक्षिणी भाग में एकमात्र रेफरल अस्पताल है, जिसे बराक घाटी भी कहा जाता है, और मिजोरम, उत्तरी त्रिपुरा, पश्चिम मणिपुर और दक्षिण मेघालय सहित पड़ोसी राज्यों में अपनी service प्रदान करता है.

नाम Silchar Medical College and Hospital
सिद्धांतसभी रोगमुक्त रहें
टाइपतृतीयक देखभाल अस्पताल, असम सरकार के तहत
स्थापित1968
संबंधन (Affiliation)2010 तक असम विश्वविद्यालय, श्रीमंत शंकरदेव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
अधीक्षकडॉ अभिजीत स्वामी
प्रधान अध्यापकडॉ. बाबुल के.आर. बेजबरुआह
अंडर ग्रेजुएट 100 MBBS छात्र
पोस्ट ग्रेजुएट 98 MD/MS/Diploma छात्र
पता घुंगूर, सिलचर, असम, 788014, भारत
परिसर उपनगरीय
भाषाअसमिया, बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी
एक्रोनिमSMC
ईमेल आईडीsmc-asm@nic.in
वेबसाइट www.smcassam.gov.in

Silchar Medical College and Hospital की इतिहास

यह उन दिनों की बात है जब हमारा देश पराधीन था उस वक्त असम मे कोई भी चिकिस्ता करवाने के लिए हॉस्पिटल नहीं थे ना ही मेडिकल कॉलेज था, लोग चिकत्सा करवाने और आधुनीक मेडिकल शिक्षा के लिए दुसरे राज्य में जाते थे.

तभी इस बात को उस वक्त के East India Company के British surgeon जो थे John Berry White ने गंभीरता से ली और उन्होंने असम में 1898–99 में 50,000 (उस वक्त की बहुत बड़ी रकम) की दान से स्वास्थ्य शिक्षा और हॉस्पिटल की स्थापना की जिसका नाम Berry White Medical School रखा गया जो डिब्रूगढ़ में स्थीत है.

समय के साथ 3 नवंबर 1947 को यह हॉस्पिटल को upgraded किया गया और इसका नाम Assam Medical College, Dibrugarh रखा गया और यह Medical College असम का सबसे पहला मेडिकल कॉलेज है.

उसी वक्त दुसरे राज्य में बिभीन्न Medical College थे लेकिन असम में शिर्फ़ एक था. इसी कारण 1959 को उस समय रह चुके असम के मुख्यमंत्री बी. पी. चालिहा, वित्त मंत्री फकरुद्दीन अली अहमद और स्वास्थ्य मंत्री रूपराम ब्रह्मा ने सिधांत लिया की असम में दूसरा Medical College बनाया जाये.

7 नवंबर 1959 को, राज्य सरकार ने इस मामले को देखने और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। समिति के सदस्यों ने राज्य के कुछ हिस्सों का दौरा किया, जनता के साथ परामर्श किया, और अंततः गुवाहाटी (अब गुवाहाटी) की सिफारिश की, सबसे उपयुक्त स्थान के रूप में. जो कि असम का प्रवेश द्वार है.

समिति ने सिलचर में बराक घाटी में तीसरे मेडिकल कॉलेज और ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर तेजपुर में चौथे मेडिकल कॉलेज की भी सिफारिश की। गुवाहाटी में गौहाटी मेडिकल कॉलेज और घुंगूर, सिलचर में सिलचर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई।

सिलचर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 15 अगस्त 1968 को इसके स्थायी परिसर में किया गया था। एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश सालाना 50 छात्रों का था। और प्रो. रुद्र गोस्वामी ने 1 अगस्त 1968 को सिलचर मेडिकल कॉलेज के पहले principal के रूप में कार्यभार संभाला।

इसके बाद professional courses लड़कों के Boys’ Hostel No-II में एक अस्थायी तरीके से शुरू हुआ और सिविल अस्पताल, सिलचर को 1971 में अपने अस्पताल के रूप में ले लिया गया। और यह होने के बाद 1977-78 में मुख्य अस्पताल भवन परिसर चालू किया गया था।

अब बात करते है Silchar Medical College and Hospital में कब postgraduate courses सुरु किया गया. तो यह 1985 में सिर्फ पांच clinical विषयों में postgraduate courses शुरू किए गए थे जो नीचे दी गयी है.

  1. General Medicine
  2. General Surgery
  3. Obstetrics & Gynaecology
  4. Ophthalmology
  5. Otorhinolaryngology

उसी वर्ष एमबीबीएस पाठ्यक्रम में वार्षिक प्रवेश क्षमता 50 से बढ़ाकर 65 छात्रों की गई थी। भारतीय चिकित्सा परिषद (The Medical Council of India) (MCI) ने 1976 में एमबीबीएस की डिग्री को मान्यता दी थी।

2008 में चार और विषयों में PG courses शुरू किए गए: रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स। उसी समय असम सरकार ने स्नातक की सीटों को 65 से बढ़ाकर 100 करने का फैसला किया।

यहाँ पर नीचे हमने पुरी लिस्ट दे दी है की Silchar Medical College and Hospital को कब और कौनसे courses को permit कब मेले थी.

CoursesDegree/Diploma permitted by MCI (LOP)Degree/Diploma recognized by MCI
M.D. (Medicine)19851993
M.S. (Surgery)19852007
M.D. (O&G)19852007
D.G.O. (O&G)19852007
M.S. (Ophthalmology)19852007
D.O. (Ophthalmology)19852007
M.S. (ENT)19852007
D.L.O. (ENT)19851989
M.D. (Psychiatry)19992001
D.P.M. (Psychiatry)19992000
M.D. (Radiodiagnosis)20082011
M.D. (Anaesthesiology)20082011
M.D. (Pathology)20082011
M.S. (Orthopaedics)20082011

Silchar Medical College Courses

बहुत सारे छात्र की मन में एक दुभीदा रहती है की यदि हम सिलचर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है तो कौन कौन से कोर्स कॉलेज में पढ़ाये जाते है और उन कोर्स में दाखिला लेने के लिए हमें क्या करना होगा.

तो चलिए अब जानते है सिलचर मेडिकल कॉलेज में क्या क्या Courses करवाते है और उन कोर्स में दाखिला लेने के लिए क्या करना होगा.

1# ग्रेजुएट के तहत – Under Graduate

जो सबसे पहला कोर्स है वह है Under Graduate इसमें दाखिला लेने के लिए आपको एक एंट्रेस की परिक्षा देनी होती है जो Under graduate, NEET-UG से करवाई जाती है. और यह कोर्स एक DEGREE कोर्स है जो MBBS Degree है.

इस कोर्स में मात्र 100 सीट्स होती है. जिनमे से 85% रखी जाते है असम राज्य के छात्र के लिए और 15% रखी जाती है पुरी भारत के छात्र के लिए.

इस कोर्स को करने के लिए आपको साढ़े पांच साल लगते है, जिसमें से एक साल की इंटर्नशिप शामिल रहती है। इसके बाद आप graduate हो जाते है.

यह कोर्स करने के बाद आपको एक Medical Council of India recognizes MBBS Degree दी जाती है. अब बात आती है की आप यह कोर्स तो लेंगे लेकिन इस कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट (Subject) है यह जानना जरुरी है तो चलिए जानते है वे कौन कौनसे सब्जेक्ट है :

मुख्य विषय जो सामिल है इस कोर्स में

1. Anatomy

2. Physiology

3. Biochemistry

4. Pharmacology

5. Pathology

6. Microbiology

7. Forensic & State Medicine

8. Community Medicine

9. Medicine

10. Surgery (which includes Orthopedics)

11. Pediatrics

12. Obstetrics & Gynaecology

13. Ophthalmology

14. Otorhinolaryngology

2# पोस्ट ग्रेजुएट – Post Graduate

दूसरा जो कोर्स है वह है पोस्टग्रेजुएट. इस कोर्स में आपको दो भाग मिलते हैं जिसमें से पहला होता है डिग्री जो 3 साल का होता है और दूसरा भाग है डिप्लोमा का जिसमें आपको 2 साल की पढ़ाई करनी पड़ती है.

यहां पर एक नियम लागू होता है कि आपको इस कोर्स के तहत डिग्री करनी ही होती है और यदि आप चाहें तो डिप्लोमा ना भी कर सकते हैं लेकिन आपको डिग्री करना अनिवार्य होता है.

अब जानते हैं अगर हम यहां दाखिला लेना चाहते हैं तो क्या करें, इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस की परीक्षा देनी होती है जो Post Graduate, NEET-PG करवाते हैं.

यह पोस्ट ग्रेजुएशन के तहत बहुत सारे कोर्स होते हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है यहां पर हमने नीचे उन सारी कोर्से के लिस्ट दे दी है इसमें से आप अपने मुताबिक का कोर्स चुन सकते हैं.

Post graduate degree courses

कोर्स का नाम सीटों की कुल संख्या मान्यता प्राप्त सीटें अनुमत सीटें
MD Anatomy440
MD Physiology220
MD Biochemistry330
MD Microbiology440
MD Pharmacology330
MS Ophthalmology431
MS ENT330
MD Medicine1477
MS Surgery1486
MS O & G431
MD Paediatrics734
MS Orthopaedics844
MD Psychiatry321
MD Anaesthesiology550
MD Radiology660
MD Dermatology660
Total987127

Diploma Courses

कोर्स का नामसीटों की कुल संख्यामान्यता प्राप्त सीटेंअनुमत सीटें
Diploma O&G220
Diploma ENT220
Diploma Ophthalmology110
Diploma Psychology220

3# अन्य पाठ्यक्रमों – Other Courses

यहां पर तीसरा जो कोर्स है वह है आदर्श कोर्स जिसमें 3 कोर्स शामिल है जो यहां नीचे दी गई है.

  1. Bsc. Nursing
  2. Paramedical courses.
  3. Pharmacy course.

Silchar Medical College Fees

अब यहाँ सबसे बड़ी बात आती है हमने कोर्स तो देख लिया लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की उन सभी कोर्स को करने के लिए कितनी फीस लगती है.

वेसे तो आप यदि मेडिकल के पढ़ाई के लिए किसी प्राइवेट कॉलेज में जाते तो बहुत रुपियो की जरुरत होती लेकिन यह कॉलेज सरकारी होने के कारण इसकी फीस भी बहुत ही कम राखी गयी है. जो आप आराम से दे सकते है और डोक्टोरी की पढ़ाई पुरी कर सकते है.

तो अब देर न करते हुए आइये जानते है उन सभी कोर्स की फीस कितनी है.

कोर्स के लिए फीस

कोर्स फीसपात्रता
MBBS₹22,000 (प्रथम वर्ष की फीस)10+2 साथ 50% + NEET
M.S₹17,670  (प्रथम वर्ष की फीस) ग्रेजुएट
M.D₹17,670  (प्रथम वर्ष की फीस) पोस्ट ग्रेजुएट
M.S₹17,670  (प्रथम वर्ष की फीस) ग्रेजुएशन

ऊपर दी गयी फीस की जानकारी हमारे research के अनुसार दी गयी है यह फीस थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है जो आप कॉलेज से पता कर सकते है.

Silchar Medical College में क्या क्या डिपार्टमेंट है

अब आती है और एक बात मन में की सिलचर मेडिकल कॉलेज में कौन कौन से डिपार्टमेंट है जहाँ आप यदि चिकित्सा करवाना चाहते है तो करवा सकते है. तो चलिए इसके बारे में जानते है.

वेसे तो सिलचर मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा डिपार्टमेंट मौजूद है लेकिन इसके बारे में जानना आपको बहुत ही जरुरी है. ताकी आप सही डिपार्टमेंट में आपका या आपके परिवार का चिकित्सा करवा सके.

नीचे हमने सिलचर मेडिकल कॉलेज के 25 डिपार्टमेंट का लिस्ट दे दिया है जिसको आप देख सकते है.

1.Anatomy
2.Physiology
3.Biochemistry
4.Pharmacology
5.S.P.M
6.Forensic Medicine
7.Pathology
8.Microbiology
9.Medicine
10.Paediatric
11.Cardiology
12.Dermatology
13.Psychiatry
14.T.B. & Chest Dieseases
15.Surgery
16.Orthopaedics
17.Dentistry
18.Obst. & Gynaecology
19.Ophthalmology
20.E.N.T.
21.Anaesthesiology
22.Radiology
23.P.M.R
24.Neurology
25.Neuro Surgery

Silchar Medical College में क्या-क्या टेस्ट किये जाते है

अब आपने ऊपर डिपार्टमेंट के बारे में तो जान लिया लेकिन आपको सिलचर मेडिकल में कोई भी टेस्ट करवानी हो तो पता होनी चाहिए की वह टेस्ट सिलचर मेडिकल कॉलेज में होती है या नहीं.

एक बात में आपको बात दू की सिलचर मेडिकल कॉलेज बहुत बढ़ा मेडिकल है. जहाँ पर लगभग सभी टेस्ट किये जाते है कम से कम दाम पर. यदि आप टेस्ट की दाम के लिए परीशान हो रहे है तो चिंता करना छोड़िये सिलचर मेडिकल में आपका खर्चा बिलकुल कम होगा.

तो देर न करते हुए आब जानते है कौन कौन से टेस्ट यहाँ की जाती है.

Investigation and Tests

1.Radiological Tests
2.Haematological Tests
3.Immunological Tests
4.Cytological Tests
5.Microbiological Tests
6.Other Tests
7.Gastrointestinal Tests
8.Blood Bank
9.Paediatric (Neonatology)
10.Surgery
11.Child Delivery
12.Other Obs. & Gynaecological Operation
13.E.N.T. Tests
14.Endocrinological Tests
15.Cardiology
16.I.C.U.
17.Biochemistry Tests
18.Neurological Tests
19.Nephrological Tests
20.Ophthalmological Tests
21.Dental OPD Tests
22.Dermatology Tests
23.Histopathology Tests
24.Orthopaedics Tests
25.Gyanecological Tests

Silchar Medical College and Hospital Address

Silchar Medical College Principal cum Chief Superintendent Address

सिलचर मेडिकल कॉलेज के प्रधान अध्यापक जो है उनका नाम बाबुल कुमार बेजबरुआ है. यदि हम इनसे कांटेक्ट करने की बात करे तो उनका पता है Principal Office Silchar Medical College PO: Ghungoor, Silchar Assam 788014.

अब यदि उनके Email ID की बात करे तो उनका ईमेल है bez_bikki@yahoo.co.in आप इस ईमेल में डायरेक्ट कॉलेज के प्रधान अध्यापक को ईमेल कर सकते है.

इनको यदि आप कॉल करना चाहते है तो इनके मोबाइल में आप कर सकते है. इनका मोबाइल नंबर है 03842-240492 और यदि आप इनके ऑफिस में कॉल करना चाहते है तो आपको 03842-229110 इस नंबर में कॉल करना होगा.

Silchar Medical College Vice Principal Address

सिलचर मेडिकल कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल की नाम डॉ. भास्कर गुप्ता है. यदि आप इनसे कांटेक्ट करना चाहते है तो इनका एड्रेस है Itkhola, Swamiji Road, Silchar और इनका ईमेल है br_bhaskargupta10@rediffmail.com

अब यदि आप कॉल करना चाहते है तो आप इनको इनके घर में कॉल कर सकते है इसके लिए आपको 03842-240492 इस नंबर में कॉल करना होगा.

Silchar Medical College Hospital Superintendent Address

सिलचर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक की नाम डॉ अभिजीत स्वामी है. यदि आप इनसे कांटेक्ट करना चाहते है तो इनका एड्रेस है Administrative building Silchar Medical College PO: Ghungoor, Silchar Assam 788014.

और इनका ईमेल है drabhijitswami@gmail.com और यदि आप इनके ऑफिस में कॉल करना चाहते है तो आप इनके 03842-229112 इस नंबर में कॉल कर सकते है. और यदि आप इनके घर में कॉल करना चाहते है तो इनके घर का नंबर है 03842-221216.

College Section Office का मोबाइल नंबर है 03842-229110 और Casualty का मोबाइल नंबर है 03842-234196.

Silchar Medical College Address

अब यदि आप सिलचर मेडिकल कॉलेज में जाना चाहते है तो यहाँ का पता है Silchar Medical College, Ghungoor, Silchar 788014, Assam, India.
और यदि आप इनके कॉलेज के ईमेल में ईमेल करना चाहते है तो कॉलेज का ईमेल है E-mail smc-asm@nic.in

उम्मीद करता हु आपको हमारी यह लेख पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म