"Car ख़रीदना हुआ और भी आसान" जाने OLX Silchar से कैसे ख़रीदे Car

olx silchar: क्या आप भी olx से मोबाइल, बाइक या कार खरीदना चाहते है. तो हमारी इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. क्युकी हमारी इस पोस्ट में हम आपको olx के बारे में कुछ जरुरी बाते बताने वाले है. जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं और silchar olx Car से कैसे खरीद सकते है.

OLX Silchar | OLX Car Silchar
OLX Silchar | OLX Car Silchar

OLX से कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचे यह बताने से पहले में आपको थोड़ा olx के बारे में बता देना चाहता हु.

Olx क्या है ?

OLX एक सेकेंड हेंड (पुराने) समान बेचने और खरीदने की जगह है जहाँ पुराने सामान बेचीं और खरीदी जाती है, जिसमे कोई भी इंसान अपने समान या बस्तु का एक फोटो क्लिक करके उस फोटो को OLX में पोस्ट कर सकता है और उस समान की कीमत खुद जितना चाहे उतने में बेच सकते है.

OLX में कई प्रकार के वस्तुए बेचीं और खरीदी जाती है जैसे –  मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज और बाइक, कार जैसे कई सामान मिलती है. लेकिन यहाँ बहुत ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड होते है.

और अभी तक olx में बहुत सारे लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार बन चूके है. यदि आप OLX में सामान खरीदते समय ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नहीं बनना चाहते है तो इस पोस्ट में लिखि गयी बातों का अच्छे से ख्याल रखे.

तो आइये अभी हम आपको बताते है की आप ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे OLX से समान खरीदते समय.

Olx फ्रॉड से कैसे बचे

में आपको OLX में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए कुछ बाते, टिप्स या ट्रिक्स बताने वाला हु. यदि आप एक कार खरीद रहे है तो यह बाते आपको जरुर पड़नी चाहिए और जब भी आप कोई कार खरीद रहे होंगे तो यह बाते एक बार जरुर याद करले.

1# कोई भी सामान खरीदने से पहले आप उस सामान को अच्छे से देख या चेक कर ले की यह कोई गलत सामान तो नहीं है.

2# जिस किसी भी व्यक्ति से आप सामान खरीद रहे है उस व्यक्ति की प्रोफाइल अच्छे से चेक करले और जितना हो सके उस व्यक्ति के बारे में उतना जानकारी ले ले.

की वह व्यक्ति जिससे आप कोई सामान खरीद रहे है वह कैसा इंसान है, रहता कहाँ है, उसने अगर अपना कोई कांटेक्ट नंबर दिया है तो उस नंबर पर कॉल कर के जाच कर ले. एक बात में कहे तो आपको कोइ भी व्यक्ति पर हद से ज्यादा विश्वास नहीं करना है.

3# यह बात जो व्यक्ति कार या बाइक खरीद रहे है उन लोगो के लिए बहुती जरुरी है जानना. OLX से कोई भी बाइक या कार खरीदते समय उस गाढ़ी का कागज या डॉक्यूमेंट अच्छे से चेक करे, वह कार या बाइक कोई चोरी का तो नहीं है.

उस कार या बाइक के मालिक के साथ बात करे उसका कोइ इन्सटॉलमेंट (installment) तो नहीं बाकि है और यदि बाकि है तो कितना बाकि है.

4# नंबर 4 जो सबसे ज्यादा जरुरी है आप को जानना, और जो है पेमेंट (payment). बहुत सारे लोग यह गलती करते है की जो सामान कार या बाइक वो खरीदने वाले है उस सामान का पेमेंट वो पहले ही कर देते है.

लेकिन आपको यह गलती कभी नहीं करनी है पेमेंट करते समय आप उस व्यक्ति को किसी एक पार्टी कुल्लर जगहे में बुलाइए जहाँ हर वक्त भीड़ हो और उस जगह में जाते वक्त आप अकेला ना जाए अपने किसी दोस्त या घरके किसी आदमी को अपने साथ ले जाए.

यदि आप कोई कार या बाइक खरीद रहें है तो पूरा पेमेंट एक ही बार में ना करे पहले आधा पैसा दे और जब आप के पास उस गाढ़ी के सभी डॉक्यूमेंट आ जाए तो फिर आप पूरी पेमेंट करे.

तो यह रही कुछ बाते जो आपाको OLX से सामान खरीदते समय मदत करेगी फ्रॉड से बचने के लिए.

Olx Car Silchar से कैसे ख़रीदे

अभी बात करते है की आप olx car silchar शहर से कैसे ख़रीदे. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की olx से आप भारत के किसी भी राज्य शहर या कश्बे से बड़े ही आसानी से कोई सामान खरीद सकते है.

लेकिन कार खरीदने से पहले आप एक बार उस कार को अच्छे से जरुर चेक करले. क्युकी नई कार खरीदने के मुकाबले पुराने कार खरीदना बहुत ही आसान होता है. नई कार खरीदते समय आप को बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरुरत पढ़ती है और पुराने कार खरीदते समय उतना डॉक्यूमेंट नहीं लगता है.

यदि आपको नहीं पता की नई गाढ़ी खरीदने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है तो उस बारे में हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है नीचे आर्टिकल का लिंक है इस पोस्ट में. आप उसे भी पढ़ सकते है.

हम अभी बात करेंगे की आप OLX से कार कैसे ख़रीदे. जैसा की आपको मालूम ही है की OLX में सेकंड हेंड कारे बेची और खरीदी जाती है. इस लिए OLX से कर खरीदते वक्त आप अपने साथ एक अच्छी और भोरोसे वाला एक मैकेनिक को अपने साथ ले जाए. ताकि उस कार के बारे में आपको अच्छे से सारे चीज मालूम हो जाए.

उसके पहले आपको यह चेक करना होगा की आप जिस इंसान से गाढ़ी खरीद रहे है वे इंसान उस कार का ओनर है या एक डीलर है. यह बात आप OLX में उस इंसान की प्रोफाइल देख के मालूम कर सकते है.

आप जिस इंसान से कार खरीद रहे है, उस इंसान के प्रोफाइल में एक चीज जरुर देखे की उसके प्रोफाइल में कितने गाढ़ी ऐड है. मतलब कितने गाढ़ी की फोटो उस इंसान की प्रोफाइल में है.

यदि 1-3 के अन्दर उस इंसान के प्रोफाइल में गाढ़ी की फोटो है तो वे एक ओनर है और यदि 3 से ज्यादा है तो आपको समझ जाना होगा की वे एक डीलर है.

डीलर से कार खरीदते वक्त आपको बहुत साबधानी बरतनी होगी जैसे आप अपने साथ एक ऐसे व्यक्ति को साथ ले कर के जाये जिसे गाढ़ी के बारे में अच्छी-खासी जानकारी हो. और यदि आप के पास गाढ़ी के जानकारी है फिर भी किसी को अपने साथ ले जाईएगा.

उसके बाद आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपने साथ ले जाइएगा. जैसे कोई भी पहचान पत्र इ कार्ड या आधार कार्ड, पासबुक की जरुरत नहीं पड़ेगी, फिर भी आप ले जा सकते है.

और अंत में इतना कहूँगा की यदि आपको हमारी olx silchar जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वे लोग भी OLX से सामान खातिदते समय ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार ना बने.

और एक बात यदि आप सिलचर शहर से जुड़ी ऐसी नई नई जानकारी रखने में रूचि रखते है तो हमे हमारे Instagram और Facebook page में follow जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े

Suraj Barai

Hello, my name is Suraj Barai. I am a content creator, insurance consultant, Udemy instructor and founder of this website. Regardless of my free time and sleepless nights, I try to provide you with information about this field in easy language. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म