असम सहित पूर्वोत्तर के 4 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

Assam News: खबर के अनुसार यह पता चला है की असम राज्य में 1 अगस्त तक भारी बारीश होने की संभावना है. इसके साथ ही असम के पोड़ोशी राज्य जैसे मेघालय, अरुणाचल और सिक्किम में भी भारी बारिश हो सकती है.

मौसम रिपोर्ट का कहना है की 1 अगस्त तक पूर्वोत्तर के 4 राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए आईएमडी ने सिक्किम के लिए शनिवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके शाथ ही अरुणाचल, असम और मेघालय में भी शनिवार से सोमवार तक एक ही अलर्ट रहेगा.

https://www.instagram.com/p/CgliOb_NrHn/?utm_source=ig_web_copy_link

अन्य खबरे

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म