सिर्फ एक विडियो से, एलआईसी पालिसी बंद करने की तरीके जाने - 75k views

LIC Policy Surrender: यदि आपका एलआईसी पालिसी है और आप बंद करना चाहते है तो आपको बता दे की अब पालिसी को सरेंडर करना या न्यू पालिसी लेना बहुत आसान है. यदि आपका बीमा एजेंट आपसे संपर्क में है तो उनके साथ इस विषय में बात करके आसानी से पालिसी को सरेंडर करवा सकते है.

एलआईसी पालिसी को सरेंडर करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते पता होनी चाहिए. जैसे आपका क्या नुकशान होगा यदि आप एलआईसी पालिसी को सरेंडर कर देते है तो. वही एलआईसी पालिसी को बंद करने पर कितना पैसा मिलेगा आदि.

lic-policy-surrender-hindi
lic-policy-surrender-hindi

आइये एलआईसी पालिसी सरेंडर से सम्बंधित कुछ महत्पूर्ण जानकारी आपको देते है.

  1. एलआईसी पालिसी में पुरे 3 साल प्रीमियम जमा करने के बाद ही पालिसी को सरेंडर या बंद किया जा सकता है.
  2. एलआईसी पालिसी को सरेंडर करने पर आपका पैसा नुकशान होता है. क्युकी इसमें आपका पैसे अन्य चार्जेज के वजह से पैसे पुरे नहीं मिलता है.
  3. एलआईसी पालिसी को सरेंडर करने के लिए आपको अपना एलआईसी पालिसी सर्विसिंग ब्रांच में जाना पड़ेगा. पालिसी को सरेंडर करने के लिए ऑनलाइन में अभी तक ऐसी कोई वेब एप्प उपलब्ध नहीं है.
  4. एलआईसी पालिसी को सरेंडर करने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, पालिसी बांड और पालिसी सरेंडर फॉर्म.
  5. सबसे महत्वपूर्ण बात यह की, पालिसी सरेंडर करने से आपका ऊपर बीमा कवर नहीं रहती है. वही पालिसी में मिलने वाले सभी बेनिफिट का नुकशान हो जाता है.

यदि एलआईसी पालिसी को सरेंडर या बंद करने की तरीके के बारे में विडियो के माध्यम से जानना चाहते है. तो निचे दिए गए विडियो देखे.

यदि आप एलआईसी पालिसी से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो आप यूट्यूब में Suraj Barai चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है. यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai

Hello, my name is Suraj Barai. I am a content creator, insurance consultant, Udemy instructor and founder of this website. Regardless of my free time and sleepless nights, I try to provide you with information about this field in easy language. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म