Silchar24 News: विभागीय लाइसेंस नहीं होने पर प्रशासन ने सोनाई शहर में एक दवा की दुकान को सील कर दिया.
शुक्रवार शाम सोनाई अंचल अधिकारी दीपांकर नाथ और ड्रग इंस्पेक्टर बोनराय रंगमई ने मतीनगर रोड स्थित रंगीरघाट स्थित फार्मासि पर छापा मारा. प्रतिष्ठान का मालिक अंचल अधिकारी व औषधि निरीक्षक को कोई जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका।
तो अंचल अधिकारी ने दुकान को अवैध घोषित कर उस दिन रात 8 बजे सील कर दिया. सील करने से पहले फार्मेसी से नकली डॉक्टर के पर्चे और दवा बिक्री रजिस्टर का पता चला था।
दुकान का मालिक सोनाई शहर के वार्ड नंबर सात निवासी रौशन अली है. जब्त की गई रसीदें उन्हीं की हैं। लेकिन वह पर्चे के तौर पर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए। अंचल लिपिक अधिकारी दीपांकर नाथ ने बताया कि दुकान मालिक से फार्मेसी के लिए कोई अनुमति नहीं मिली है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस दुकान के निर्माण के लिए नगर पालिका से कोई एनओसी नहीं ली गई थी। सर्किल लिपिक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले हालांकि नगर पालिका ने शोक नोटिस भेजा, लेकिन दुकान मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया.
अन्य खबरे: