आर्यन खान कौन है, Aryan Khan Biography In Hindi, उनके परिवार, नेट वर्थ, शिक्षा जीवन, आर्यन की अवार्ड्स, आर्यन खान की करियर और आर्यन खान विवाद के बारे में.
आज के इस लेख में हम आर्यन खान के बारे में बात कर रहे है जिनके पिता एक प्रसिद बॉलीवुड अभिनेता है जिनका नाम शाहरुख खान है. जिन्हें किंग खान भी कहा जाता. तो आइये जानते है आर्यन खान की जीवनी.
आर्यन खान की जीवनी – Aryan Khan Biography In Hindi
आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम शाहरुख खान है और माता का नाम गौरी खान है जो एक फिल्म निर्माता, आतंरिक सज्जाकार, पोशाक डिज़ाइनर और फ़ैशन डिज़ाइनर है.
आर्यन खान के एक भाई और एक बहन भी है. आर्यन खान भाई बहन में सबसे बड़े है. उनके बहन का नाम सुहाना खान और छोटे भाई का नाम अब्राहम खान है.
Aryan Khan Bio Data
नाम | आर्यन खान |
जन्म | 13 नवंबर 1997 |
पिता | शाहरुख खान |
माता | गौरी खान |
बालो का रंग | कला (Black) |
आँखों का रंग | गहरा भूरा (Dark Brown) |
Aryan Khan height (ऊंचाई) | 180 cm (5.11 inchs) |
वजन | 75 kg |
छाती | 40 inches |
कमर | 32 inches |
बाइसेप्स | 12 inches |
Shahrukh Khan Sons Age – शाहरुख खान के बच्चो के उम्र
Shahrukh Khan एक प्रशिद्ध अभिनेता है. और उनके दो बेटे है जिनमे से सबसे बढ़ा आर्यन खान है. और छोटे बेटे का नाम अब्राहम खान है. तो आइये Shahrukh Khan Sons Age के बारे जानते है.
आर्यन खान की जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ था. इस हिसाब से आज की तारीख (20-10-2021) पर Shahrukh Khan Sons Aryan Khan age 23 साल है.
वोही पर शाहरुख खान की छोटे बेटे अब्राहम खान की जन्म (Abram Khan Birthday) 27 मई 2013 को हुआ था. और आज की तारीख (20-10-2021) के हिसाब से उनकी (Abram Khan Age) उम्र 8 साल है.
आर्यन खान शिक्षा जीवन – Aryan Khan Education Life In Hindi
जबकि आर्यन खान एक बहुत अमीर परिवार से है इसलिए उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेवेनौक स्कूल, लंदन से की और अगर इस स्कूल की फीस की बात करे तो इसकी फीस 36 लाख रूपए है. यह स्कूल दुनिया के सबसे महँगी स्कुलो में से एक है.
अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका के लॉस एंजेल्स में स्तिथ University Of Southern California School Of Cinematic Arts से Bachelor of Fine Arts, Cinematic Arts, Film and Television production, की पढ़ाई पूरी की. आर्यन खान ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स भी शिखा था.
आर्यन खान की करियर – Aryan Khan Career In Hindi
अब हम बात करते है आर्यन खान कि करियर के बारे में. तो पेसे से आर्यन एक एक्टर है. लेकिन वे फिल्म निर्माता बनना चाहते है. उनमे एक्टिंग करने के बजाई फिल्म मेकिंग में ज्यादा रूचि है.
उन्होंने अपनी एक्टिंग की सुरुआत 14 दिसम्बर 2001 में आई फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम से एक बाल कलाकार का किरदार निभाते हुए किया था.
कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म के बाद उन्होंने फिर 2006 मे आई फिल्म कभी अलविदा न कहना में अपने पिता के साथ एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग किया था और Lion The King और Simba फिल्म में अपना आवाज दिया था.
उसके बाद 2010 में महाराष्ट्र में हुई. तायकोंडो कम्पटीशन में भाग लिया और ब्लैक बेल्ट में गोल्ड मैडल जीता.
आर्यन की अवार्ड्स – Aryan Khan,s Awards In Hindi
आर्यन को उनके कामो के लिए अवार्ड्स भी दी गयी है. तो आइये जानते है आर्यन खान के अवार्ड्स के बारे में.
- The Incredibles के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग.
- तायकोंडो में गोल्ड मेडलिस्ट (2010).
- मार्शल आर्ट्स में बलैक बेल्ट.
आर्यन खान विवाद – Aryan Khan Controversy In Hindi
2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में पार्टी चल रही थी. और इस पार्टी में आर्यन खान भी शामिल थे और इस पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारी और उस क्रूज में 8 लोगो की ग्रिफ्तरी हुई.
जिनमे से एक आर्यन खान भी थे. इस गिरिफ्तरी का कारन यह पता चला है की NCB को उस क्रूज में ड्रग्स की खबर मिली थी और NCB ने इसी कारण उस क्रूज में छापे मारी की और 8 लोगो को गिरिफतार किया. जिनमे से आर्यन खान भी सामिल थे.
ऐसा कहाँ जा रहा है की NCB ने आर्यन खान और उनके साथ 7 लोगो को रंगे हाथो पकड़ा और कस्टडी में ले लिया जिस कारण उन्हें 7 दिन तक कोई जमानत नहीं देने का आदेश दिया.
FAQs
Q: आर्यन खान कौन है ?
Ans: आर्यन खान बॉलीवुड के प्रशिद्ध अभिनेता शाहरुख़ खान का बेटा है.
Q: आर्यन खान की उम्र कितनी है ?
Ans: आर्यन खान की उम्र 23 साल है.
Q: आर्यन खान के माँ का नाम ?
Ans:आर्यन खान के माँ का नाम गौरी खान है.
Q: आर्यन खान की शिक्षा ?
Ans: Bachelor of Fine Arts, Cinematic Arts, Film and Television production.
Q: आर्यन खान की हाइट ?
Ans: आर्यन खान की हाइट 180 cm (5.11 inchs) है.
Q: आर्यन खान की सम्पति ?
Ans: आर्यन खान की कुल सम्पति (5100 crores) है.
Q: Aryan Khan birthday date ?
Ans: 13 November 1997.
निष्कर्ष
ऊपर हमने Aryan Khan Biography In Hindi के बारे में बिस्तार से चर्चा की है. उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख आर्यन खान की जीवनी पसंद आई होगी. यदी आपको यह लेख पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और ट्विटर में जरुर शेयर करे.
इनके बारे में भी पढ़े –