छुट्टी की एप्लीकेशन मतलब गैरहाजिरी मंजूर करने की प्राथना पत्र हिंदी में कैसे लिखे इस बारे में जाने इस लेख से. यदि आप अपने ऑफिस, स्कूल या कंपनी से छुट्टी लेना चाहते है और एक एप्लीकेशन लिखना है तो इस लेख में हम आपको एक Leave Application in Hindi की पत्र लिख कर देंगे.
लीव एप्लीकेशन कैसे लिखते है हिंदी में आइये इस लेख से जानते है. यदि आप कोई अन्य एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो हमारे अन्य पोस्ट अवश्य पढ़े. तो चलिए अभी गैरहाजिरी मंजुर करने की प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है इस बारे में सीखते है.
How to write an application for acceptance of absenteeism in Hindi?
इस लेख में बताया जा रहा है की कैसे एक स्कूल छात्र गैरहाजिरी मंजुर करने के लिये प्रधान शिक्षक को प्रार्थना पत्र लिख कर मंजूरी ले रहा है. दरअसल जब स्कूल में हम एक या दो दिन नहीं जाते है तो उसके लिए एक गैरहाजिरी मंजुर प्रार्थना पत्र लिखकर प्रधान शिक्षक को देना पढ़ता है.
लेकिन इसमें ज्यादातर इंग्लिस में ही पत्र लिखा जाता है. यहाँ पर हिंदी में गैरहाजिरी मंजुर प्रार्थना पत्र लिखने के बारे में जानकारी दिया गया है. तो चलिए अब गैरहाजिरी पत्र लिखना सीखते है.
गैरहाजिरी मंजुर करने की प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?
निचे दिये गए पत्र को कॉपी करे और अपनी जरुरत के अनुसार बदलाव करके इसका उपयोग करे.
सेवा मे,
श्रीमान प्रधान शिक्षक जी !
लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कुल !
महोदय,
निवेदन यह है कि अपनी दीदी की शादि के लिये मै पिछ्ले 5,6,7 मार्च 2019 को कक्षा मे उपस्थित न हो सका !
अतएव महोदय से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि मेरा उन तीन दिनो का अवकाश मंजुर करे !
आपका आज्ञाकारी छात्र
अमिताभ वच्चन
दसवी कक्षा
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह गैरहाजिरी पत्र एप्लीकेशन आपके लिए मददगार है. अगर आपको किसी और बिषय में पत्र लिखना है तो आप निचे कमेंट में जरुर बताये. आपके विषय पर जरुर एप्लीकेशन लिखेंगे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल से इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे ! अपने सोशल मीडिया पर इस लेख को शेयर करे ताकि और लोगो को इस लेख से मदद मिल सके.
इन्हें भी पढ़े