करण देओल की जीवनी - Karan Deol Biography In Hindi

आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Karan Deol Biography in Hindi, Karan Deol Bio Data, उनकी शिक्षा जीवन, परिवार, करियर, फिल्म और उनकी कुल संपती के बारे में.

तो आइये जानते है कारन देओल की जीवनी हिन्दी में.

करण देओल की जीवनी – Karan Deol Biography In Hindi

करण देओल का जन्म 27 नवंबर 1990 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता सनी देओल है. जो एक प्रशिद अभिनेता और फिल्म निर्माता है. उनके माता का नाम पूजा देओल है.

उनके माता ने अभी तक फिल्मो में काम करने के लिए इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है. उनके परिवार वैसे तो सब ही फिल्म में अभिनेता है. उनके दादा जी धर्मेन्द्र देओल, दादी हेमा मालिनी और चाचा बोबी देओल भी बॉलीवुड अभिनेता है.

Karan Deol Biography In Hindi
Karan Deol Biography In Hindi

वैसे तो करण के दो दादी है, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी. करण देओल का एक छोटा भाई भी है जिनका नाम राजवीर देओल है. उनके बुआ का नाम ईशा देओल, विजेता देओल, अहाना देओल और अजेइता देओल  है.

उनके परिवार बॉलीवुड कलाकारों से भरे इस लिए करण देओल ने भी बॉलीवुड में अपना कदम रख दिया. वे एक अभीनेता के साथ-साथ फिल्म अस्सिस्टेंट डायरेक्टर भी है.

Karan Deol Bio-data

नामकरण देओल
पिता सनी देओल
मातापूजा देओल
जन्म27 नवंबर 1990 (Karan Deol Date of Birth)
जन्म स्थान  मुंबई, भारत
स्कूलEcole Mondiale World School, Juhu, Mumbai
उम्र30 साल
अवार्डफिल्म फरे अवार्ड
Karan Deol Height (हाइट)1.7m (5.10 फीट)
वजन70 kg
छाती40 inches
कमर31 inches
बाइसेप्स12 inches
आँखों का रंगभूरा
पहली फिल्म डिरेक्टिंग  यमला पगला दीवाना 2  
डेब्यू फिल्मपल पल दिल के पास

करण देओल शिक्षा जीवन – Karan Deol Education Life In Hindi

यदि हम करण देओल के शिक्षा के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Ecole Mondiale World School, Juhu, Mumbai से पूरी की है.

अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी एक्टिंग और फिल्म डिरेक्टिंग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने  प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए Rahul Rawail,s Acting School मुंबई से ट्रेनिंग लि. और इस ट्रेनिंग के बाद उन्होंने फ़िल्मी जगत में अपना पहला कदम रखा.

करण देओल की करियर – Karan Deol Career in Hindi

करण देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था की वे अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही एक्टर बनना चाहते थे क्युकी करण देओल के पूरा परिवार फिल्मो में काम करते है.

बचपन से ही ऐसे परिवेस में रहने के कारण वे भी अपनी फ़िल्मी करियर को आगे बढ़ाते हुए अपने होम प्रोजेक्ट्स हाउस विजयता फिल्म के साथ जुड़कर अपने फिल्म directing करियर को शुरू किया.

उन्होंने अपनी पहली  फिल्म directing 2013 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में एक Assistent Director  के रूप में किया था. उसके बाद वे कई प्रोजेक्ट में काम करना शुरू किया और साल 2019 में उनकी फिल्म पल पल दिल के पास आई. इस फिल्म में करण देओल के साथ साहीर बम्बा ने बहुत ही अच्छा अभिनय क्या था.

इस फिल्म को उनके ही पिता सनी देओल ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म की कुल बजट 60 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खाश कमाई नहीं की लेकिन आगे भी आप कारण देओल को उनकी आने वाली फिल्म Apne 2 और कई फिल्मो में देखंगे.

Sunny Deol Son Age

Sunny Deol एक बहुत बड़े फिल्म अभिनेता है. जिनको भारत में ही नहीं पूरी दुनिया के लोग जानते है. इनके दो बेटे है. जिनमे से बड़े बेटे का नाम करण देओल है और छोटे बेटे का नाम राजवीर देओल है. तो आइये जानते है age of sunny deol son.

Sunny Deol के बेटे करण देओल को लोग पहेचानने लगे है. और करण भी फिल्म अभिनेता है. और directing भी करते है. करण के उम्र की बात करे तो Sunny Deol Son Age 30 है.

और उनके छोटे बेटे राजवीर देओल की उम्र के बारे में बात करे तो Sunny Deol Son Age 24 वर्ष है.

करण देओल की कुल सम्पति – Karan Deol Net Worth In Hindi

करण देओल का कुल सम्पति लगभग 50 करोड़ है. करण देओल की सालाना कमाई 7 करोड़ रूपए है उनकी यह सारी कमाई उनकी फिल्म और ब्रांड एन्द्रोस्मेंट्स से होती है.

कारण देओल के पास मुंबई में आलिसान घर भी है. करण देओल अपने माता-पिता के साथ मुंबई में जुहू स्कीम के रोड नंबर 10 के प्लॉट नंबर 22 पर रहते हैं. घर में करण देओल के लिए पर्सनल जिम और उनके बेडरूम सहित अलग फ्लोर है.

Karan Deol Car Collection

करण एक बॉलीवुड अभिनेता औए डायरेक्टर होने के कारण  उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है. उनके पास कई शानदार कार भी है. तो आइये जानते है उनके गढ़ियो के बारे में.

उनके पास लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, ऑडी आर 8 और रेंज रोवर स्पोर्ट्स है.  इनकी कार लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर की कीमत लगभग 3 करोड़ है. ऑडी आर 8 की कीमत 2.5 करोड़ रूपए है और और रेंज रोवर स्पोर्ट्स की कीमत 1 करोड़ है.

FAQs

Q: करण देओल उम्र?

Ans: 30 Years (2021)

Q: करण देओल पत्नी का नाम ?

Ans: करण देओल की पत्नी नहीं है. उन्होंने सादी नहीं की है.

Q: Karan Deol instagram?

Ans: https://www.instagram.com/imkarandeol/?hl=en

Q: कौन हैं करण देओल के GF?

Ans : करण देओल की GF अभी तक नहीं है.

Q: करण देओल के पिता कौन हैं?

Ans : करण देओल का पिता का नाम सनी देओल है.

Q: करण देओल दूसरी फिल्म?

Ans : Pal Pal Dil Ke Paas

निष्कर्ष

ऊपर हमने Karan Deol Biography in Hindi के बारे में चर्चा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारी यह करन देओल की जीवनी पसंद आई होगी. यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आई है तो, अपने दोस्तों के साथ इस लेख को फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म