यदि आप टेक्निकल गुरुजी या गौरब चौधरी जी के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िए. आज हम इस लेख में बात करने वाले है टेक्निकल गुरुजी और गौरव चौधरी जी कौन है (Technical Guruji Biography In Hindi), उनकी जन्म, उनके परिवार, ब्यापार, उनके शिक्षा जीवन, वे क्या करते है, एक Youtuber बन्ने से पहले क्या करते थे आदि के बारे में.
तो आइये जानते है Gourav Choudhary Biography In Hindi और Technical Gurujii Biography In Hindi.
टेक्निकल गुरुजी कौन है और उनके बारे में – Who is Technical Gurujii In Hindi
टेक्निकल गुरुजी कोई इंसान नहीं है, यह एक यूट्यूब चैनल है. जो सन 19 अक्टूबर 2015 को शुरू हुई थी. यह चैनल गौरव चौधरी जी ने शुरू की है.
टेक्निकल गुरुजी चैनल अभी भारत के टेक्निकल चैनलों में से नंबर 1 चैनल बन चुका है. और इस चैनल का अगर हम SUBSCRIBER या फॉलोअर्स की बात करें तो इनके चैनल में Subscriber अभी 21.7 मिलियन (2,17,00,000) हो चुका है. सिर्फ इनके इस चैनल से ही महीने का कमाई 30 लाख से 1 करोड़ तक है.
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी इस चैनल में टेक्निकल या गैजेट कि वीडियोस अपलोड करते हैं। और इनके चैनल पर अब तक व्यूज 282 करोड़ से ऊपर है।
गौरब चौधरी कौन है – Who is Gourav Choudhary in Hindi
गौरव चौधरी जी को हम टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जानते हैं. भारत के Technical YouTube Channels मैं इनका नाम सबसे ऊपर आता है. गौरव चौधरी जी एक मीडिया पर्सनैलिटी भी है। और वे अभी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) दुबई में रहते हैं.
अब बात अगर इनके जन्म की करें तो इनका जन्म 7 माई 1991 को राजस्थान के अजमेर शहर मे हुआ था. उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम प्रदीप चौधरी है। इनके भतीजा का नाम है अरिहान है।
अभी Technical Guruji Age 30 Years हो चुके हैं। इनकी हाइट 5.10 फीट है और इनकी वजन 75 किलोग्राम है। इनके आंखों के रंग के बात करें तो इनके आंख का रंग है काला और बालों के भी रंग काले है। और गौरव चौधरी जी अभी तक अविवाहित हैं। गौरब चौधरी जी ने अभी तक शादी नहीं की है। मतलब Technical Guruji Wife नहीं है.
गौरव चौधरी जी की शौक है ट्रैवलिंग करना मतलब घूमना और पढ़ाई करना और सबसे ज्यादा जो उनके शौक है वह Youtubing मतलब यूट्यूब में काम करना।
Technical Guruji Bio Data
Technical Guruji पूरा नाम | गौरव चौधरी |
भाई का नाम | प्रदीप चौधरी |
जन्म की तारीख | 7 माई 1991 |
उम्र | 30 वर्ष |
ब्रांड नाम | Technical Guruji |
ऊंचाई | 5.10 फीट |
वजन | 75 किलोग्राम |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
शौक | घूमना और पढ़ना |
गौरव चौधरी जी का शिक्षा जीवन – Gourav Choudhary Education Life In Hindi
गौरव चौधरी जी की प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुआ है. प्राथमिक शिक्षा अध्ययन करने के बाद वे 2012 में दुबई चले गए और वहां के बिट्स पिलानी दुबई केंपस में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक की डिग्री लेने के लिए पढ़ने लगे।
इसके बाद दुबई में उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया कि वे दुबई पुलिस से सुरक्षा प्रणालियों के साथ काम करे। जब वे दुबई पुलिस के साथ काम कर रहे थे उसी वक्त अपने काम के साथ-साथ उन्होंने एक युटुब चैनल भी शुरू की थी।
गौरव चौधरी जी की Youtube जीवन – Gourav Choudhary Youtube Career in Hindi
गौरव चौधरी जी ने 19 अक्टूबर 2015 को अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। जिसका नाम उन्होंने टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) रखा और इसमें टेक्निकल गैजेट के बारे में उन्होंने बहुत सारी जानकारियां दी, गैजेट के बहुत सारे रिव्यू भी किए उन्होंने.
गौरव चौधरी जी टेक्नोलॉजी और गैजेट के ऊपर वीडियोस बनाते हे और अपने चैनल में डालते हैं। और आज उनके चैनल में 21.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
बाद में उन्होंने और एक चैनल शुरू की 7 मई 2017 को। और जिनका नाम रखा गया उनके खुद के नाम के ऊपर “गौरव चौधरी”। यह चैनेल गौरव चौधरी जी का Vlogs चेनेल है. जिसमे गौरव चौधरी जी अपने Vlogs विडिओ अप्लोअड करते है. और उनके चेनेल का अभी वर्तमान में 5.03 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी का नया यूट्यूब चैनल – Tachnical Guruji or Gourav Choudhary New YouTube Channel in Hindi
जी हां दोस्तों टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी ने नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जो की TG Shorts के नाम पर है. TG Shorts चैनल पर सिर्फ टेक्निकल गुरुजी का शार्ट वीडियो अपलोड की जाती है. TG Shorts चैनल 26 मार्च 2021 को शुरू की गई थी।
दोस्तों आपको पता ही होगा यूट्यूब ने अपना नया फीचर जो है शॉर्ट्स लॉन्च किया है. इसीलिए टेक्निकल गुरुजी ने अपना नया चैनल शुरू किया है। जिसमें वे सिर्फ उनके शॉर्ट्स वीडियो जो है अपलोड कर रहे हैं, और इस चेनेल का कुल Views अभी 1 करोड़ 38 लाख हो चुके हैं। अब इनके सब्सक्राइबर की बात करें तो 567k सब्सक्राइबर भी हो चुके हैं।
गौरव चौधरी जी की कुल संपत्ति – Gourav Choudhary or Technical Guruji Net Worth In Hindi
गौरव चौधरी जी की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो इनके पास लगभग 336 करोड़ की कुल संपत्ति हैं। इनका सिर्फ यूट्यूब चैनल से जो एक महीना का कमाई है वह है करीब-करीब एक करोड़ से दो करोड़ रुपये।
और इनका सालाना सिर्फ यूट्यूब के कमाई के बारे में बात करे तो 3.30 करोड़ से लेकर करीब-करीब 25 करोड़ है। और इनके फैमिली बिजनेस से इनका महीने का कमाई लगभग 1 करोड़ रुपए हैं।
इनकी लग्जरियस लाइफ के बारे में बात करें तो इनके पास 10 से ज्यादा लग्जरियस कार है। और इनका घर तो बहुत सारे है लेकिन दुबई में गौरव चौधरी जी का बहुत बड़ा घर भी है। इनके पास बहुत कीमती कीमती बाइक भी है।
गौरव चौधरी के लग्जरी गाड़ियों के नाम – Technical Guruji Car Collection in Hindi
- Rolls Royce Phantom – यह गाड़ी लेने वक्त आपको कंपनी जांच करती है कि आप यह गाड़ी लेने के यगो है या नहीं, सब कुछ जाचने के बाद जब कंपनी को विश्वास हो जाता है कि आप यह गाड़ी डीजर्व करते हैं. तब आपके लिए यह गाड़ी बनाई जाती है. यह हाथों से बनाई जाती है। यह गाड़ी 4 सीटों वाली है और यह दुनिया की सबसे महंगी कार में से एक है। इसकी एवरेज कीमत है ₹1 करोड़ रुपए। टेक्निकल गुरुजी ने यह गाड़ी 2021 के अगस्त महीने में खरीदी थी।
- Mercedes G Wagon – यह गाड़ी दुनिया में सबसे ज्यादा दुबई में देखी जाती है। और यह गाड़ी की उच्चतम स्पीड 270 किलोमीटर 1 घंटे में है । जिसका कीमत भारतीय करेंसी में 2 से 3 करोड़ रुपये हैं ।
- Range Rover Autobiography – यह गाड़ी अमीर लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी है, क्योंकि यह गाड़ी देखने में बहुत ही सुंदर है । और बहुत ही आकर्षक भी है। इस गाड़ी का भारतीय करेंसी में कीमत 2 से 6 करोड़ रुपए हैं और इसका जो उच्चतम स्पीड है वह है 260 किलोमीटर 1 घंटे में। गौरव चौधरी जी ने यह गाड़ी दो साल पहले ही ली थी।
- BMW 750 Li – यह गाड़ी बहुत ही कीमती है, जो संपूर्ण लग्जरी गाड़ी है और यह गाड़ी का कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 2 करोड़ रुपए हैं. और इसकी टॉप मॉडल 3 करोड़ के कीमत पर पाई जाती है. इसमें बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं जो आपको सुरक्षित रखने की लिए दी जाती है. इसका उच्चतम जो स्पीड है वह है 280 किलोमीटर 1 घंटे में.
- Audi A6 – यह गाड़ी एक स्पोर्ट (Sports) लग्जरी गाड़ी है. जो टेक्निकल गुरुजी ने 4 साल पहले ली थी. इस गाड़ी की कीमत 70 लाख से शुरुआत होती है और यह गाड़ी में 4 सीट दी जाती है. जो कि बहुत ही अच्छा है. गाड़ी के टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो यह गाड़ी भी 280 किलोमीटर 1 घंटे में जा सकती है.
- Porsche Panamera (Gold/Bronze) – यह गाड़ी पूरी तरह से एक स्पोर्ट्स कार (Sports Car) है. और टेक्निकल गुरुजी ने यह कार 2019 में खरीदी थी. इस गाड़ी का कीमत है 4 करोड़ रुपए है. इस गाड़ी के स्पीड के बारे में बात करें तो यह गाड़ी आराम से 300 किलोमीटर 1 घंटे में जा सकती है और सिर्फ 3 सेकेंड में यह गाड़ी 100 किलोमीटर 1 घंटे में की रफ्तार पकड़ सकती है। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह गाड़ी सिर्फ हाईवे के लिए बनाई गई है।
- Porsche Panamera (Red) – यह गाड़ी भी बिल्कुल ऊपर के गाड़ी के समान ही है सिर्फ इसका रंग जो है वह लाल रंग का है। बाकी सब कुछ इसका बिल्कुल ऊपर के गाड़ी के जैसा ही है।
- Mercedes Benz ML 550 – यह गाड़ी लग्जरी SUV कार है। जो 5 लोगों को बैठने की जगह देती है और यह फैमिली के लिए बनाया गया है। जिसकी कीमत भारतीय करेंसी में एक करोड़ रूपया है। और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 6 सेकंड में 100 किलोमीटर 1 घंटे मे की रफ्तार पकड़ सकती है।
- Lamborghini Avantador – टेक्निकल गुरुजी ने यह गाड़ी 2021 के अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में ली है। लंबोर्गिनी एविएटर गाड़ी पूरे दुनिया के एक सबसे अच्छी स्पोर्ट्स कार है। यह गाड़ी का कीमत भारतीय करेंसी में 5 करोड़ रुपए है. जो सिर्फ यह इसका शुरुआती कीमत है और इसका टॉप मॉडल 6 करोड़ के कीमत पर मिलती है। यह गाड़ी का टॉप स्पीड 350 किलोमीटर 1 घंटे में है और इस गाड़ी की भी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 3.2 सेकेंड्स में एक सौ कलोमीटर 1 घंटे मैं की रफ्तार पकड़ सकता है।
- McLaren GT – यह गाड़ी गौरव चौधरी जी ने खुद को अपने जन्मदिन के दिन पर उपहार के तौर पर दी थी। जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत है 5 करोड़ रुपए और इसकी टॉप स्पीड है 300 किलोमीटर 1 घंटे में।
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का कमाई – Technical Guruji Or Gourav Choudhary Income in Hindi
गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी का बहुत सारे कमाई (Technical Guruji Income) के जरिए हैं जिनके बारे में हम अभी नीचे चर्चा करेंगे.
तो आइए चलिए देखते हैं की वे कौन-कौन से जरिया है जो गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) जिन से कमाई करते हैं।
टेक्निकल गुरुजी का बिजनेस – Business Of Technical Guruji or Gourav Choudhary in Hindi
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का एक सुरक्षा प्रणाली (security systems) बिजनेस है जो दुबई में स्थित है। वे अपने बड़े भाई के साथ यह बिजनेस दुबई में कर रहे हैं, पिछले बहुत सालों से और वहीं पर उनके परिवार के साथ रहते हैं ।
हालांकि उनका जन्म राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था लेकिन उनका बिजनेस दुबई में स्थित है । वह दुबई के पुलिस के साथ भी काम कर चुके हैं। एक रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी यह बिजनेस से लगभग 1 करोड़ की कमाई हर महीने होती है।
गूगल ऐडसेंस के द्वारा कमाई – Tachnical Guruji or Gourav Choudhary Income From Google AdSense In Hindi
ऐडसेंस एक गूगल की प्रोडक्ट है जिसमें हम अपने ब्लॉग या युटुब चैनल को मोनेटाइज करते हैं । अब आपके मन में मोनेटाइजेशन के लिए सवाल आ रहा होगा कि मोनेटाइजेशन क्या है? तो दोस्तों मोनेटाइजेशन यह चिज है कि, आप किसी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से जब इनकम करना शुरू कर देते हैं अपने वीडियोस या अपने आर्टिकल के द्वारा गूगल के ऐडसेंस से एड्स लगाकर तो उसे मोनेटाइजेशन कहते हैं।
दोस्तों यह तभी संभव है जब आपके चैनल में लाखों Views आ रहे होंगे। और 1000 सब्सक्राइबर इसके साथ 4000 Watch Time भी होनी जरुरी है. टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) की बात करें तो वह गूगल ऐडसेंस से लगभग हर महीने 20 लाख से ऊपर कमा रहे हैं।
ब्रेएंड प्रमोशन से इनकम – Tachnical Guruji or Gourav Choudhary Income From Brand & Promotion in Hindi
ब्रेएंड प्रमोशन यह चीज है कि, आप देखते होंगे हर रोज हमारे बाजार में नए-नए मोबाइल फोन गैजेट आते रहते हैं । तो इन चीजों की एडवरटाइजिंग की जाती है ऑनलाइन और ऑफलाइन भी। तो दोस्त इसे ऑनलाइन में एडवर्टाइज करने के लिए यूट्यूब या बहुत से प्लेटफार्म को चुना जाता है।
यूट्यूब में Youtuber को कंपनी के जैसे की Vivo, Oppo, 1Plus आदि स्मार्टफोन या गैजेट की एडवर्टाइज या प्रमोशन करने के लिए पैसे दी जाती है. और YouTuber उस गैजेट या स्मार्ट फोन कि एक वीडियो बनाती है जिसमें उसकी एडवरटाइजिंग या प्रमोशन की जाती है। तो दोस्तों यह वीडियो बनाने के लिए जो उन्हें पैसा मिलता है उस कमाई को Brand & Promotion Income बोलते हैं.
गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी Brand Promotion से हर महीने स्मार्टफोन या गैजेट का प्रमोशन करके 15 से 20 लाख रूपए कमाते हैं. दोस्तों टेक्निकल गुरुजी इतना तभी कमा रहे है जब उनका यूट्यूब चैनल पर करीब-करीब 22 मिलियन Subscriber हो चुके हैं.
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का Youtube इनकम – Technical Guruji Or Gourav Choudhary Youtube Income in Hindi
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का Youtube इनकम के बारे में अगर बात करेंगे तो Technical Guruji सिर्फ Youtube के Brand & Promotion और Google AdSense से 25 लाख (25,00,000) से 1 करोड़ (1,00,00,000) तक इनकम करते है हर महिना.
Technical Guruji Youtube Monthly Income in Rupees 25 लाख (25,00,000) से 1 करोड़ (1,00,00,000) है.
- YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye पुरी जानकारी
- YouTube Course in Hindi: यूट्यूब में सफल होने की 20 युक्तियाँ, व्यूज और सब्सक्राइबर तेज़ी से बड़ेगा
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का महीने का इनकम – Technical Guruji Monthly Income in Hindi
टेक्निकल गुरुजी या गौरव चौधरी जी का मंथली कुल इनके बिसिनेस, Youtube, Brand & Promotion और Google AdSense इन सब से 1 से 2 करोड़ रुपये इनकम होते है. वे बहुत बड़े लेवल पर अभी काम कर रहे है.
Youtube में भी इनका बहुत सारा इंगेजमेंट देखा जा सकता है और Tachnical Guruji अपने सारे काम बहुत अच्छे से करते है. इसी लिए आज Tachnical Guruji Monthly income 1-2 crore है.
टेक्निकल गुरुजी पुरस्कार – Technical Guruji Awards
टेक्निकल गुरुजी उर्फ़ गौरव चौधरी जी को कई सारे पुरुस्कार भी मिल चुके है. इनके अच्छे काम को देखते हुए Youtube ने इन्हें Play Button से सम्मानित किया है. आइये टेक्निकल गुरुजी की अवार्ड्स के बारे एक एक करके जानते है.
- Silver Play Button – गौरव चौधरी जी ने जब अपने Technical Guruji Youtube चेनेल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरा कर लिया था तब youtube ने इन्हें Silver Play Button अवार्ड्स से सम्मानित किया था.
- Gold Play Button – गौरव चौधरी जी इसके बाद और भी अच्छे से अपने youtube चेनेल में काम करने लगे. उनके लगातार काम करने से उनकी चेनेल का और भी बढ़ती हुई और उनका चेनेल 10 लाख सब्सक्राइबर पार कर गया. जब उनके चेनेल में 10 लाख सब्सक्राइबर हुआ तब Youtube ने उन्हें Gold Play Button अवार्ड्स से सम्मानित किया.
- Diamond Play Button – दोस्तों Diamond Play Button हर Youtuber का सपना होता है. और ये अवार्ड्स तभी दिया जाता है जब किसी के चेनेल में 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो जाता है. इसी तरह जब Technical Guruji का चेनेल में 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गया था तब उन्हें Diamond Play Button अव्राड्स से Youtube ने सम्मानित किया था.
टेक्निकल गुरुजी का सोशल मीडिया के फॉलोअर्स – Technical Guruji Social media Followers In hindi
टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) का इंस्टाग्राम फॉलोअर के बारे में अगर बात करें तो उनके सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है 2 मिलियन. और फेसबुक की बात की जाए तो फेसबुक में उनके फॉलोअर्स हैं 1.5 मिलियन. इसी तरह टि्वटर में भी उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो हैं 3 मिलियन. ओर यूट्यूब के बात की जाए तो यूट्यूब में तो इनके 21.7 मिनियन सब्सक्राइबर है.
दोस्तों Technical Guruji Youtube चैनल का लिंक नीचे दिया गया है आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके चैनल पर जा सकते हैं।
Technical Guruji Social Media का लिंक नीचे दिया गया है आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके Social Media Ke ID पर जा सकते हैं।
FAQs
Q: गौरव चौधरी जी का उम्र कितनी है?
Ans : गौरब चौधरी जी का उम्र 30 वर्ष है.
Q: गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की पत्नी कौन है?
Ans : गौरब चौधरी या टेक्निकल गुरुजी ने अभी तक सादी नहीं की है.
Q: गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति कितनी है?
Ans : गौरब चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की कुल संपति 336 करोड़ है.
Q: गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की महीने का इनकम कितनी है ?
Ans : गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की महीने का इनकम 1 से 2 करोड़ है.
Q: गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की घर कहा है ?
Ans : गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की घर तो बहुत सारे है लेकिन उनका अभी दुबई में बहुत बड़ा घर है.
Q: क्या टेक्निकल गुरुजी अमीर हैं?
Ans : जी हां टेक्निकल गुरुजी अमीर है. उनकी एक महीने की कमाई 1 से 2 करोड़ रुपये है.
Q: टेक्निकल गुरुजी का भाई कौन है ?
Ans : टेक्निकल गुरुजी के भाई का नाम प्रदीप चौधरी है. वे टेक्निकल गुरुजी के बड़े भाई है.
Q: टेक्निकल गुरुजी के मासिक आय रुपये में ?
Ans : टेक्निकल गुरुजी का मासिक आय रुपये में 1 से 2 करोड़ है.
निष्कर्ष
दोस्तों हमने ऊपर चर्चा की है की गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी के जीवनी ( Technical Guruji or Gourav Choudhary Biography in Hindi) के बारे में. अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सअप्प में शेयर जरुर करे.
आपको यह भी पढ़नी चाहिए –