Bhuban Mahadev Temple Silchar: आप यदि बराक घाटी में रहते है तो आपने कभी न कभी Bhuban Pahar Silchar के बारे में जरुर सुना होगा. इसके अलावा बराक घाटी के बाहर भी रहने वाले शंकर भगवान के भक्तो ने भी इस जगह के बारे में सुना ही होगा.
लेकिन आप में से कई लोगो को Bhuban Pahar Silchar जगह के बारे मे सही जानकारी नहीं होगी. इस लिए आज हम आपके लिए यह Bhuban Pahar Silchar की पोस्ट लेकर आए है. जिससे आप जैसे महादेव भगवान के भक्त इस जगह को और भी अच्छे तरह से जान सके.
तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Bhuban Pahar Silchar यानि Bhuban Mahadev Temple Silchar के बारे में विस्तार से.
Bhuban Mahadev Temple Silchar – Bhuban Pahar Silchar
यह Bhuban Pahar Silchar का एक नजदीकी पर्वत है. जहाँ पर भगवान शिव जी का एक बहुत ही सुन्दर मंदिर है. जिसे यहां के स्थानीय लोग Bhuban Baba कहते है. अब आइए जानते है की इस पहाड़ का नाम Bhuban Pahar Silchar कैसे हुआ?
जैसे की हमने बताया इस जगह में रहने वाले लोग भगवान शंकर जी को Bhuban Baba कहते है. इस लिए भगवान शंकर का Bhuban Baba नाम रखने के कारण इस जगह का नाम Bhuban Pahar Silchar हो गया और इस मंदिर को लोग Bhuban Mahadev Temple Silchar कहने लगे.
आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Bhuban Mahadev Temple Silchar हमारे Assam के कछार जिले (Cachar District) के Silchar Town से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में एक पर्वत की चोटी पर स्थित है.
![Bhuban Mahadev Temple Silchar, Assam - Bhuban Pahar Silchar](https://silchar24.in/wp-content/uploads/2021/12/Bhuban-Mahadev-Temple-Silchar-Assam-Bhuban-Pahar-Silchar.jpg)
इस महान मंदिर को कई वर्ष पहले कछारी राजा लक्ष्मी चंद्र ने बनाया है. इस मंदिर में भगवान महादेव के साथ माता पार्वती की मूर्ति भी स्थापित है. साथ ही में बहुत सी चीज़े है जो प्राचीन काल की कला-आकृति को दर्शाता है.
अभी के समय में Bhuban Pahar Silchar एक तीर्थ स्थल है. जहाँ शिवरात्रि के त्योहार के दौरान, हजारों शिव भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए पहाड़ी की चोटी की ओर बढ़ते हैं. साल में एक बार यह पूजा होता है और उस दिन भक्तो की इतनी भीड़ होती है जिसे किसी प्रकार से भी संभाला नहीं जा सकता है. खास कर के तो इस दिन कुमारी लड़कियाँ सबसे ज्यादा आती है, महादेव को जल और बेल पत्ते चढ़ाने के लिए.
पुराणों की माने तो लोग यह कहते है की लड़कियां अगर इस दिन महादेव शिव को बेल पत्ते और एक लोटा पानी चड़ाए तो महादेव जैसे वर की प्राप्ति होती है. इस वजह से लड़कियां सोलह सोमवार की व्रत भी करती है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की, दुर्गम पहाड़ी रास्तों के साथ साथ घने जंगल के बीच से हो करके इस मंदिर की रास्ते गुजरती है. इस Bhuban Mahadev Temple Silchar तक यानि Bhuban Pahar Silchar की चोटी तक ज़मीन से ले करके कम से कम 17 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है.
इन्हें भी पढ़े:
Bhuban Pahar Silchar की कुछ रोचक बातें
इस मन्दिर की कुछ रोचक बाते भी है, आइए इन्हें भी जानते है. यह Bhuban Mahadev Temple Silchar प्राचीन काल से इस पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. और उससे भी रोचक बात यह है की पहाड़ी की इतनी ऊंचाई पर भी एक बेहद बड़ा तालाब है, जिसमे हर मौसम पानी रहता है. लोगो का कहना यह है की इस तालाब का पानी कभी नहीं सूखता है.
दुसरी एक रोचक बात यह भी है की, इस पहाड़ी को लोग कहते है की त्रेता कल में खुद महादेव राक्षसओ को मारने के लिए आए थे और फिर उन राक्षसओ को मारने के बाद इसी पहाड़ी में आ कर के बस गए थे, और उस दिन से इस पहाड़ी को लोग Bhuban Pahar या भुबन बाबा के नाम से जानते है.
Bhuban Mahadev Temple Silchar की पूजा विधि
अगर बात करे की इस भुबन बाबा की पूजा के नियम के बारे में तो, यह पूजा सावन के महीने में यानि February से March के बीच में शिवरात्रि के दिन होता है, इस दिन लाखो भक्त महादेव के पैरो में जल और बेल पत्ते चढ़ाने के लिए आते है.
यदि आप चाहे तो महादेव की पूजा इस प्रकार कर सकते है, जिससे आपको अच्छा फल प्राप्त हो सकता है.
- व्रत रखने वाले को फल, फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप व दीप से रात के चारों प्रहर में शिवजी की पूजा करनी चाहिए साथ ही भोग भी लगाना चाहिए।
- दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अलग-अलग तथा सबको एक साथ मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक करें।
- चारों प्रहर की पूजा में शिवपंचाक्षर मंत्र यानी ऊं नम: शिवाय का जाप करें।
- भव, शर्व, रुद्र, पशुपति, उग्र, महान, भीम और ईशान, इन आठ नामों से फूल अर्पित कर भगवान शिव की आरती और परिक्रमा करें।
इन्हें भी पढ़े:
- Silchar City: The Second Largest City of Assam
- Silchar City दुनिया में इतना Famous क्यों है, इससे जुड़ी 5 बाते..
भुबन बाबा को कौन सा फल का भोग लगता है?
बात करे की महादेव को कौन सा फल चड़ाते है तो, महादेव को भांग और गांजा सबसे ज्यादा प्रिय है. उसके अलावा धतुरे का फल और धतूरे का फूल यह दोनों भी महादेव को बहुत प्रिय है.
अगर आप कभी भुबन पहाड़ नहीं गए तो आप को एक बार इस पहाड़ में जरुर जाना चाहिए, पहाड़ी की ऊपर उठने के बाद नीचे की और देखने से जो नज़ारा दीखता है वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते है. इस लिए यहां एकबार अपने प्रियजनों से के साथ जरुर जाए.
Bhuban Pahar Silchar Height – Bhuban Mahadev Temple Silchar की ऊचाई
हमारी जानकारी के हिसाब से Bhuban Pahar Silchar Height लगभग जमीन से 7 किलोमीटर की है यानि भुबन बाबा की मंदिर के चोटी तक यह Bhuban Pahar 7 हजार मीटर उँची है.
Bhuban Hills in Which State
यदि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा ही की Bhuban Hills in Which State तो में आपको बता दू की Bhuban Hills भारत के नार्थ ईस्ट के असम राज्य (Assam State) में स्थित है.
अब यदि इसे और भी विस्तार से समझे तो यह Bhuban Pahar नोर्थ ईस्ट के असम राज्य के दोनों घाटी में से बराक घाटी के कछार नाम के जिले में स्थित है. आपके सुविधा के लिए हमने भुबन पहाड़ का पूरा पता (Bhuban Hills Address) MWX9+WH9, Dakshin Mohanpur Pt VIII, Assam 788119 दी है. जिसके मदद से आपको इस जगह तक पहुँचने में तकलीफ़ नहीं होगी.
How To Reach Bhuban Pahar – कैसे पहुंचे भुबन पहाड़ तक?
तो चलिए बात करते है की आप भुबन पहार कैसे जाए, How To Reach Bhuban Pahad भुबन पहाड़ जाने के दो मार्ग है पहला Silchar motinagar से और दूसरा है Krishnapur से, तो चलिए जानते है की आप दोनों ही रास्तो से के कैसे जायेंगे.
अगर आप silchar से है तो आप के लिए मतिनगर से जाना सबसे ज्यादा बेहतर होगा, क्युकी Silchar से Matinagar की दुरी मात्र 29.9 km है, जो आप car से बहुत ही कम समय मात्र 1 घंटे 6 मिनट में पहुँच जाएंगे.
अब अगर बात करे Krishnapur की तो Krishnapur, Hooghly District में है और Krishnapur से आप भुबन पहाड़ जाना चाहते है तो आप बहुत आसानी से जा सकते है, क्योंकी कृष्णपुर से बहुत सारी Bus भुबन पहाड़ की और आती-जाती है.
अगर आप Silchar से दूर के है तो आप कैसे जाए भुबन पहाड़. मान लेते है की आप Guwahati से है, तो आप को सबसे से पहले Guwahati से Silchar आना होगा. और फिर आप बहुत आसानी से Silchar से भुबन पहाड़ जा सकते है.
अगर आपको नहीं पता की Guwahati से Silchar कैसे जाए, तो इस बारे में मेने एक पोस्ट पहले ही लिख रखा है, जिसमे मेने Guwahati से Silchar कैसे जाए By Bus, Train और Flight इन तीनो सेवाओ के बारे में बड़े ही आसान भाषा में पूरी जानकारी दे रखी है, आप चाहे तो उस पोस्ट को पड़ सकते है, उस पोस्ट का link आप को इस पोस्ट के नीचे मिल जाएगा.
एक बात बता दू की Silchar Airport जिसका नाम है Kumbhir Garam Airport है, इस Airport से भारत के लगभग हर एक शहर के लिए Flight आती-जाती रहती है. Airport से Silchar शहर तक की दुरी मात्र 26.7 km है, जो car से जाने से मात्र 45 मिनट लगते है. यदि आप चाहे तो इसकी भी मदद ले सकते है.
Bhuban Pahar Silchar Video
FAQs
Q. भुबन पहाड़ में कब मेला लगता है?
Ans: भुबन पहाड़ में सावन के महीने में जब शिवरात्री होती है तब बहुत ही बड़ा मेला लगता है.
Q. भुबन पहाड़ सिलचर शहर से कितना दूर है?
Ans: भुबन पहाड़ सिलचर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.
अगर हमारी Bhuban Mahadev Temple Silchar, Assam – Bhuban Pahar Silchar पोस्ट आप को अच्छी लगी हो, या इस पोस्ट से आप को कुछ नया जानने को मिला हो भुबन पहाड़ या भुबन बाबा के बारे में तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सात Facebook शेयर जरुर करे.
इन्हें भी जरुर पड़े