आज के इस लेख हम बात करेंगे Ishita Chauhan Biography In Hindi, उनकी प्रारम्बिक जीवन, शिक्षा, Bio Data, करियर, कुल शम्पति और Facts के बारे में.
इशिता चौहान को लोग आब पहेचानने लगे है. वे एक अच्छी अभिनेता है. तो आइये जानते है इशिता चौहान की जीवनी के बारे में.
इशिता चौहान की जीवनी – Ishita Chauhan Biography In Hindi
का जन्म 14 सितम्बर 1999 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. इशिता चौहान एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उनके माता का नाम रूपलेखा चौहान है. उनका एक भाई भी है जिनका नाम विक्रम सिंह चौहान है.
इशिता चौहान की शिक्षा जीवन – Ishita Chauhan Education Life In Hindi
इशिता चौहान की शिक्षा जीवन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्रारम्बिक शिक्षा स्कुल से पूरी की. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आगे के पढ़ाई के लिए मुंबई के एक कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
अगर उनकी स्कुल की बात की जाए तो अब तक उनकी स्कुल और कॉलेज का कोई नाम सामने नहीं आया है. इसके आलावा उन्होंने अपनी माँ से अभिनय करने का कला भी शिखी है.
Ishita Chauhan Bio-Data
नाम | इशिता चौहान |
जन्म | 14 सितम्बर 1999 |
जन्म स्थान | पुणे, महाराष्ट्र, भारत |
उम्र | 22 साल (2021) |
पिता | Not Known |
माता | रूपलेखा चौहान |
भाई | विक्रम सिंग चौहान |
बहन | Not known |
धर्म | हिन्दू |
जाती | राजपूत |
पेशा | फिल्म अभिनेत्री, मॉडल |
स्कूली शिक्षा | मुंबई से |
कॉलेज | मुंबई |
शिक्षित योगिता | ग्रेजुएशन |
पहली फिल्म | आप का सुरूर 2007 बाल कलाकार |
कुल सम्पति | लगभग 7 करोड़ |
आय स्रोत | फिल्म अभिनय से |
आँखों का रंग | गहरे भूरे रंग |
बालो का रंग | भूरा |
हाइट | 5 feet 5 inches |
वजन | 55 kg |
इशिता चौहान करियर – Ishita Chauhan Career In Hindi
इशिता चौहान की करियर की बात की जाये तो उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बचपन में से ही सुरु कर दिया था. इशिता चौहान अपने बचपन में से ही फिम्लो में काम करते आ रहे है. तो चलिए जानते है उनकी फ़िल्मी करियर के बारे में.
इशिता चौहान फ़िल्मी करियर – Ishita Chauhan Film Career In Hindi
इशिता चौहान ने अपने बचपन में ही 2007 में आई फिल्म आप का सुरूर और 2008 में आई फिल्म हाईजैक में एक बाल कलाकार का किरदार निभाया था.
उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया-फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल, वैसलीन, चंद्रिका साबुन, मेडिमिक्स साबुन, मेडिकेयर शैम्पू, रिजॉइस शैम्पू, डेटॉल लिक्विड हैंडवाश, एक्रोन कलर्स, काइनेटिक नोवा और कोलगेट नेस्ले.
इशिता चौहान पेपरमिंट नाम के एक लड़कियों के कपड़ों के ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी थीं. अपनी पढ़ाई पूरी करेने बाद उन्होंने फिल्म में काम फिर से शुरू किया और 2014 में आई फिल्म आशा ब्लैक में अभिनय की जो एक तमिल और मलायलम फिल्म है.
उसके बाद साल 2018 में आई फिल्म जीनियस में उत्कर्ष शर्मा के साथ काम किया और इस फिल्म के निल्मार्ता उत्कर्ष शर्मा के पिता अनिल शर्मा थे. यह फिल काफी हिट साबित हुई और आप लोग उनको उनकी आने वाली फिल्मो में भी देखंगे.
इशिता चौहान कुल सम्पति – Ishita Chauhan Net Worth In Hindi
इशिता चौहान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है. इस कारण उनकी सारी कमाई फिल्म में अभिनय, मोडलिंग और टीवी विज्ञापनों से होती है.
उनकी कुल सम्पति की बात की जाए तो उनकी कुल सम्पति लगभग 7 करोड़ रुपया है और उनकी हर महीने का सैलरी 70 से 80 हज़ार रुपया है.
Ishita Chauhan Facts In Hindi
- इशिता चौहान का जन्म पुणे में हुआ और उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ.
- उन्होंने अपनी मां से अभिनय सीखा.
- इशिता चौहान ने हिमेश रेशमिया की आप का सुरूर (2007) में एक बाल अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की.
- वह एक बाल अभिनेत्री के रूप में फिल्म हाईजैक (2008) का भी हिस्सा थीं.
- इशिता ने मलयालम फिल्म आशा ब्लैक में भी काम किया.
- अनिल शर्मा, जीनियस (2018) के लिए उन्हें उत्कर्ष शर्मा के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में लिया गया था
इशिता चौहान के पसंद और नापसंद – Favorite Things and Like & Dislike In Hindi
पसंदीदा अभिनेता | टॉम क्रूज़, ज़ैक एफ्रॉन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ. |
पसंदीदा अभिनेत्री | दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, एम्मा वाटसन, जेनिफर लॉरेंस, |
पसंदीदा खाना | इटालियन खाना |
खाना | मांसाहारी |
पसंदीदा फिल्म | स्टूडेंट ऑफ द ईयर, क्वीन, प्रिंसेस डायरीज, फॉरेस्ट गंप, 50 फर्स्ट डेट्स |
पसंदीदा रंग | काला, नीला, गुलाबी, सफेद |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट, फुटबॉल |
शौक | नृत्य, चित्रकारी. |
इशिता चौहान सोशल मीडिया अकाउंट – Ishita Chauhan Social Media Account
इशिता चोहान के सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक निचे दिया गया है. यदि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके ID में जा सकते है.
FAQs
Q: इशिता चौहान की उम्र?
Ans: इशिता चौहान की उम्र 22 साल (2021) में है.
Q: इशिता चौहान की कुल सम्पति ?
Ans: इशिता चौहान की कुल सम्पति लगभग 7 करोड़ है.
Q: इशिता चौहान का वजन कितना है?
Ans: इशिता चौहान वजन 55 kg है.
Q: इशिता चौहान की पहली फिल्म?
Ans: इशिता चौहान की पहली फिल्म आप का सुरूर है.
Q: इशिता चौहान कीमाँ का नाम ?
Ans: इशिता चौहान की रूपलेखा चौहान है.
निष्कर्ष
ऊपर हमने Ishita Chauhan Biography In Hindi के बारे में चर्चा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा इशिता चौहान की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.
यह भी पढ़े –