Dolphin orca news in hindi: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक मरीन ट्रेनर जिसका नाम जेसिका रैडक्लिफ (Jessica Radcliffe) है, उसे शो के दौरान एक ओर्का व्हेल (किलर व्हेल) ने हमला कर मार डाला। वीडियो में जेसिका पानी में व्हेल पर खड़ी होकर डांस करती दिख रही है, लेकिन अचानक व्हेल उसे पकड़कर पानी के अंदर खींच लेती है।
वीडियो इतना असली लगता है कि लोग इसे देखकर चौंक जाते हैं और मान लेते हैं कि यह सच्ची घटना है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। जांच में पता चला कि न तो जेसिका रैडक्लिफ नाम की कोई ट्रेनर है और न ही वीडियो में दिखाया गया "Pacific Blue Marine Park" असल में मौजूद है।
ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है। इसमें दिख रहे दृश्य, आवाज़ और मूवमेंट सभी कंप्यूटर द्वारा जनरेट किए गए हैं। यानि, यह पूरी तरह से नकली (Fake) है और इसका असल जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।
कुछ लोग इस वीडियो को सच मान लेते हैं क्योंकि यह कहानी 2010 में SeaWorld की ट्रेनर Dawn Brancheau की असली मौत से मिलती-जुलती है, जहां सच में ओर्का व्हेल ने हमला किया था। लेकिन इस मामले में कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट, खबर या सबूत मौजूद नहीं है।
ऐसी नकली वीडियो जल्दी वायरल हो जाती हैं क्योंकि लोग डरावनी और चौंकाने वाली चीजें ज्यादा शेयर करते हैं। साथ ही, बहुत से लोग वीडियो की सच्चाई जांचे बिना उसे आगे भेज देते हैं। यही वजह है कि यह भी तेजी से फैल गई।
सीधी बात यह है कि "Jessica Orca Incident" नाम की कोई असली घटना नहीं हुई है। यह सिर्फ एक AI-जनित फेक वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए बनाया गया है। इस तरह की खबरें शेयर करने से पहले हमेशा उनकी सच्चाई जरूर जांचें।